खेत में कीटनाशक छिड़कते कृषक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेत में कीटनाशक छिड़कते कृषक की मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित बावड़ी गांव में एक कृषक की कीटनाशक से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।

परिवार की मौजूदगी में दो घरों से 15 लाख की ज्वैलरी और नगदी चोरी

मथानिया पुलिस ने बताया कि मूलत: टोंक जिले के टोडारायसिंह स्थित सरू का बास हाल बिजारिया बावड़ी निवासी मुकेश कुमार मीणा पुत्र ओमप्रकाश ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई 41 वर्षीय राजेश कुमार बावड़ी में खेत पर कीटनाशक को छिडक़ाव कर रहा था। तब भूल से कीटनाशक उसके मुंह में चला गया और तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।