शराब के नशे में गिरे युवक की मौत, फैक्ट्री में श्रमिक की मौत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शराब के नशे में गिरे युवक की मौत, फैक्ट्री में श्रमिक की मौत। शहर के देवनगर क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में भवन की छत से गिर गया।अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। बासनी द्वितीय चरण में फैक्ट्री में काम करते एक श्रमिक की तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किए।
देवनगर पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश के चचोड़ हाल देवनगर में रहने वाले 34 वर्षीय ब्रजेंद्र मोर्य पुत्र हरि प्रसाद ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया था। रात के समय में वह घर की छत से अनियंत्रित होकर गिर गया। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया,बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता हरिप्रसाद ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
जांच के लिए गठित उच्चस्तरीय न्यायिक आयोग ने अपनी कार्यवाही शुरू की
दूसरी तरफ बासनी पुलिस ने बताया कि बिहार के बक्सर हाल सालावास रोड वीर तेजाजी नगर में रहने वाला उपेंद्र सिंह यहां बासनी द्वितीय फेज में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर एम्स अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी शेाभा देवी की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
