मोबाइल टॉवर पर चढ़ा नशेड़ी, पुलिस के आने से पहले उतर कर भागा

जोधपुर(डीडीन्यूज),मोबाइल टॉवर पर चढ़ा नशेड़ी, पुलिस के आने से पहले उतर कर भागा। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आज सुबह एक नशेड़ी निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर पर चढ़ गया। उसे लोगों ने देखा और डांट डपट कर नीचे उतार दिया। बाद में वह नशेड़ी खुद ही चला गया। पुलिस पहुंची तब तक वह जा चुका था।

दिल्ली से एक आरोपी को पकड़ लाई पुलिस अब तक तीन गिरफ्तार

चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के निजी मोबाइल कंपनी के टॉवर चढऩे की सूचना मिली थी। जब पुलिस वहां पहुंची तो पता लगा कि वह खुद ही उतर कर चला गया। आस पास के लोगों ने उसे देखा और डांट डपट कर भगा दिया। उसके टाँवर पर चढऩे का कारण पता नहीं चला,मगर वह नशे की हालत में था।