मादक पदार्थ तस्करी का चार साल से फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी का चार साल से फरार 10 हजार का इनामी गिरफ्तार। जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में शामिल रहे एक युवक को चार साल बाद पकड़ा। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें – विकसित भारत में सभी के लिए सरल सुलभ और सुगम न्याय की गारंटी बेहद महत्वपूर्ण-प्रधानमंत्री

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि थानाधिकारी पुलिस थाना बोरून्दा देवकिशन मय टीम द्वारा गोपनीय आसूचना एकत्रित कर पुलिस थाना बोरून्दा का 10 हजार का इनामी अपराधी जगदीश पुत्र नारायण लोधा निवासी कोटड़ा भगवान पुलिस थाना सारथल जिला बांरा जो चार साल से फरार चल रहा था को गिरफ्तार किया।

एसपी यादव ने बताया कि 15 फरवरी 2021 को पटेल नगर की सरहद में एक स्कोर्पियो गाड़ी से 245 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया था। जिसमें पूर्व में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। अवैध डोडा पोस्त का मुख्य सप्लायर जगदीश पुत्र नारायण लौधा निवासी कोटड़ा भगवान पुलिस थाना सारथल जिला बांरा लम्बे समय से फरार चल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लाखावत एवं वृताधिकारी वृत बिलाड़ा गोमाराम के निर्देशन में गठित टीम द्वारा आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की टीम में कांस्टेबल सुखदेव, रामनरेश ने विशेष भूमिका निभाई।