लू से पीड़ित चबूतरे पर लेटे गाड़ी चालक से लूट

  • मदद के बहाने चाकू दिखाकर पर्स लूटा
  • मोबाइल चुराया
  • दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • घटना 29 मई की

जोधपुर,लू से पीड़ित चबूतरे पर लेटे गाड़ी चालक से लूट। शहर के रातानाडा पांच बत्ती के पास में एक गाड़ी चालक से दो युवकों ने मदद के बहाने लूटपाट की। उसे चाकू दिखाकर पर्स लूटने के साथ नींद में मोबाइल चुरा लिया। पीडि़त लू और तापघात का शिकार होने पर एक चबूतरे पर लेट गया था। मदद के बहाने युवकों ने यह लूटपाट की। पुलिस ने प्रकरण में अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मामला 29 मई का है।एकता नगर बनाड़ के रहने वाले गुलाम अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – अंतिम समय में भी तैयार कर रहे थे 2047 का रोडमैप-शेखावत

इसमें बताया कि वह गाड़ी चलाता है। 29 मई को वह अपने मालिक के पास में गाड़ी छोडक़र पैदल लौट रहा था। लू- तापघात के चलते उसकी तबीयत खराब होने पर वह रातानाडा में एक चबूतरे पर सो गया। वह निद्रावस्था में था तब दो युवक उसके पास आए और जेब से उसका मोबाइल निकाल लिया। फिर उसे अस्पताल में ले जाने की बात करते हुए उसे उठाया। बीच रास्ते पांच बत्ती के पास सूने स्थान पर लेकर गए जहां चाकू दिखाकर उसका पर्स लूट लिया। पर्स में चार हजार रुपए थे।

यह भी पढ़ें – राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह 12 जून को

लुटापिटा गुलाम अशरफ परेशानी के चलते अपने घर चला गया। अब उसने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए लुटेरों की तलाश आरंभ की। इस बारे में दो आरोपियों भाखरीबास सूरसागर निवासी पिन्नू पंडित और पंचोलियानाडी प्रतापनगर सदर निवासी अमन को गिरफ्तार किया है। जिनसे लूट की राशि के साथ चुराया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद किया जाना है। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।