बस-ट्रोला भीषण भिड़ंत में लगी आग, 8 यात्री जिंदा जले
- बस ट्रोला दोनों में लगी आग
- बस जोधपुर आ रही थी
- बस को ट्रोले ने मारी टक्कर
- राहत कार्य जारी
- पुलिस और दमकल पहुंची
जोधपुर, पचपदरा में आज सुबह ट्रोला और बस की भिड़ंत हो गई जिससे धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। आग लगने से लगभग 8 यात्रियों के जिंदा जल गए और डेड़ दर्जन लोग घायल हो गए घायलों को बालोतरा अस्पताल भेज गया। इस दुर्घटना में घायलों सड़क किनारे रखे गए थे जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पहले निजी वाहन में फिर आई एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शी छतर के अनुसार आज सुबह एक निजी यात्री बस गुजरात से बालोतरा आई थी वहां से जोधपुर आ रही थी,पचपदरा के पास सामने से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और धमसके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे लगभग दर्जन भर यात्रियों के जिंदा जलाने की आशंका है। आग बुझाने के लिए दमकल भी वहां पहुंची लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर के बाद घायल यात्री बस से निकलने की जद्दोजहद कर रहे थे तब तक आग से घिर गए। इस दुर्घटना में दोनों वाहन जल गए।
मृतकों और घायलों की विस्तृत जानकारी अभी नही मिल पाई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews