Doordrishti News Logo

आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पोस्टेड डॉक्टर ने फंदा लगाकर दी जान

मानसिक परेशानी मेें आकर आत्महत्या की आशंका

जोधपुर,आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पोस्टेड डॉक्टर ने फंदा लगाकर दी जान। शहर के आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में पोस्टेड डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला मगर माना जा रहा है कि उन्होंने मानसिक परेशानी के चलते यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें – एक दिवसीय प्रवास पर गुरुवार को जोधपुर आयेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

पुलिस ने इस बारे में जांच आरंभ की है। वे यहां जोधपुर में कीर्ति नगर में रहते थे। डॉक्टर ने आज सुबह से परिजनों का फोन नहीं उठाया,तब दोस्त को फोन किया दोस्त घर पहुंचा और खिडक़ी से झांका तो फंदे से झूलता दिखा इस पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बॉडी उतारी और महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाई।

बताया जा रहा है कि वे मानसिक परेशान से चल रहे थे।माता का थान थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि कीर्ति नगर में किरायेदार डॉक्टर (होम्योपैथी)अजय कुमार जाटोलिया पुत्र हरिराम ने अपने कमरे में फंदा लगा लिया। डॉक्टर अजय जयपुर के छतरपुरा ग्राम जाहोता का रहने वाले थे।

अजय कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर होम्योपैथिक,(आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी)करवड जोधपुर में पिछले 3 साल से संविदा पद पर स्थापित थे। उनके आत्महत्या का कारण पता नहीं चला, मगर मृतक के कमरे में एक पेपर मिला जिस पर उसने अपनी पत्नी सुमन को अपशब्द लिखे थे। मृतक की पत्नी जयपुर में किसी अस्पताल में कार्यरत है। शव को एमजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।