आपसी विवाद के चलते मारपीट और कार में तोड़फोड़
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आपसी विवाद के चलते मारपीट और कार में तोड़फोड़। शहर के पाल स्थित आरती नगर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसकी कार में तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया। पीडि़त ने एक परिवार के कुछ लोगों पर इसका आरोप लगाते हुए अब रिपोर्ट दी है। घटना के संबंध में अग्रिम जांच जारी है।
खान श्रमिक के सिर पर गिरा पत्थर, मौत
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि चौहाबो सेक्टर 16 निवासी कपिल पुत्र नंदकिशोर माथुर अपनी कार लेकर आरती नगर पाल गया था। जहां पर वहीं के रहने वाले पिता पुत्र बुधाराम, किशोर आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी कार के शीशे फोड़ दिए। पुलिस ने इनके बीच आपसी विवाद होना बताया है। मामले में जांच की जा रही है।
