नशा पूर्ति के लिए शातिर मोबाइल लूटता था,गिरफ्तार कर दस मोबाइल बरामद

जोधपुर,नशा पूर्ति के लिए शातिर मोबाइल लूटता था,गिरफ्तार कर दस मोबाइल बरामद। शहर की महामंदिर पुलिस ने गुरुवार को शातिर मोबाइल लुटेरे को पकड़ा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दस लूट के मोबाइल जप्त किए हैं। आरोपी से और भी वारदातें खुलने की संभावना है। थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि कृष्णनगर गुलाणियों की हाणी चाडी भोजासर हाल पहाडगंज द्वितीय किशोर बाग निवासी सुनील कुमार पुत्र कालूराम विश्रेाई की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी। इसमें बताया कि वह 25 अगस्त को सब्जी मण्डी से अपने घर किशोर बाग जा रहा था,ज्यूं ही जीरामंडी 1 गेट के सामने पहुंचा तो बाइक सवार पीछे से आया। उसके हाथ से मोबाइल लूटकर चला गया।

इसे भी पढ़िए- एसएन मेडिकल कॉलेज के दो वरिष्ठ चिकित्सक सेवानिवृत

थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि प्रकरण में जांच करते हुए एएसआई हनुमानसिंह ने शातिर व आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ मनु पुत्र हीरालाल आचार्य ब्राहम्ण निवासी नाडी मोहल्ला पुरानी प्याउ के पीछे मदेरणा कॉलोनी माता का थान को दस्तयाब किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में अनुसंधान के बाद विभिन्न जगहों से लूटे गये अलग- अलग कम्पनियो के कुल 10मोबाइल फोन बरामद किए गए। वह नशे की पूर्ति के लिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस की टीम में एएसआई साइबर सैल के राकेश सिंह,हैडकांस्टेबल महावीर सिंह,कांस्टेबल प्रकाश,रतनलाल, पारस आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews