बीआरटीएस के चालक कंडक्टर से सिटी बस चालक ने की मारपीट

सवारियां भरने की बात

जोधपुर,बीआरटीएस के चालक कंडक्टर से सिटी बस चालक ने की मारपीट। अब तक तो निजी बस ऑपरेटरों मेें हाइवे पर ही रूट को लेकर झगड़े होते आए थे। मगर अब शहरी में संचालित होने वाली सिटी बसों के चालक भी सवारियों को भरने की बात लेकर विवाद करने लगे है। ऐसा ही एक मामला बीआरटीएस के बस चालक ने सिटी बस चालक कंडक्टर से मारपीट का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। जिस पर बासनी थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – 2 जून से शुरू होगा 6 दिवसीय आयोजन

झालामंड निवासी जेठूसिंह पुत्र अनोपसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई कि वह नगर निगम की अनुबंधित बस बीआरटीएस में चालक है। बस एम्स अस्पताल से लेकर आरटीओ के बीच में चलती है। वह एम्स अस्पताल रोड पर सवारियों को भरने के लिए खड़ा था। उसका कंडक्टर सुरेंद्रसिंह भी साथ था। तब रूट संख्या 4 का एक सिटी बस चालक मुकेश और उसका कंडक्टर भरत आए और सवारियों को नहीं भरने की बात को लेकर विवाद किया। बस को टक्कर मारकर नुकसान पहुंचाया और मारपीट की। बासनी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews