Doordrishti News Logo

खेलते हुए नीचे गिरा बालक पत्थर की चोट लगने से मौत

जोधपुर (डीडीन्यूज)।खेलते हुए नीचे गिरा बालक पत्थर की चोट लगने से मौत। शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र सालोड़ी में एक बालक खेलते हुए अचानक नीचे गिर गया। जिससे पत्थर की चोट लगने पर उसकी मौत हो गई। उसके परिजन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़िए – नशे में धुत्त महिला-पुरुष ने किया अभद्र व्यवहार दोनों गिरफ्तार

राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में बाड़मेर के रामसर थानान्तर्गत खडिऩ हाल सालोड़ी में रहने वाले कबीरा राम पुत्र जोगाराम गवारिया ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई प्रमोद गवारिया का 9 वर्षीय पुत्र वासुदेव सालोड़ी गांव में खेल रहा था। तब अचानक खेलते समय नीचे गिर गया और उसके सिर पर पत्थर की चोट लग गई। अस्पताल लाए जाने पर उसकी मृत्यु हो गई।

Related posts: