शादी समारोह में आए बावर्ची की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत
- शराब के नशे में गिरने की आशंका
- सुबह लगा पता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शादी समारोह में आए बावर्ची की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत। शहर के माता का थान स्थित आरटीओ के पीछे स्वीमिंग पूल में डूबने से एक बावर्ची की मौत हो गई। संदेह है कि काम खत्म होने के बाद साथियों संग शराब पी और वह बाद में स्वीमिंग पूल में गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना शुक्रवार-शनिवार मध्य रात की है। सुबह जब गार्ड आया तब वह पानी में डूबा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाद में अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि आरटीओ के पीछे एक मैरिज पैलेस में शुक्रवार की रात को शादी का आयोजन था। यहां पर खाना बनाने वाले आए थे। शनिवार की सुबह पता लगा कि मैरिज पैलेस के स्वीमिंग पूल मेें एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इस पर बाद में उसकी पहचान मेघवालों की बस्ती राजबाग सूरसागर निवासी 42 वर्षीय दाताराम पुत्र भीखाराम मेघवाल के रूप में की गई।
सखी केंद्र में आकर भतीजी के सामने भाई की पत्नी से आपत्ति जनक हरकतें,केस दर्ज
थानाधिकारी मोहम्मद शफीक ने बताया कि रात को खाना बनाने के बाद वह वहां पर साथियों संग शराब पी होगी। सब चले गए मगर दाताराम वहीं रह गया था। संभवत : वह नशे में था और पानी में गिर गया। पानी हालांकि दो ढाई फीट ही था। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया गया। इसमें उसके चचेरे भाई श्याम सुंदर की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई है।
