राजबाग सूरसागर में सूने मकान में सैंध,नगदी जेवरात पार

जोधपुर,राजबाग सूरसागर में सूने मकान में सैंध,नगदी जेवरात पार।शहर के सुखराम नगर राजबाग सूरसागर में एक सूने मकान में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से नगदी और जेवरात चोरी कर ले गए। कितना माल गया इस बारे में स्पष्ट तौर पर जानकारी नहीं मिली है। नगदी हजारों में जेवरात कुछेक तोला होना बताया गया है।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

थानाधिकारी मांगीलाल विश्रोई ने बताया कि सूरसागर के सुखराम नगर राजबाग में पीयूष चावला अकेला रहता है। परिवार में कोई और नहीं है। वह कुछ घुमक्कड़ प्रवृति का है। आज दिन में उसके मकान में चोरी की सूचना पर पुलिस वहां पहुंचे। चोरों ने घर से नगदी और जेवरात चोरी किए है। परिवादी ने पहले बताया कि 50-60 हजार रुपए चोरी हुए है,मगर बाद में वह दो लाख से ज्यादा चोरी होना बता रहा है, साथ ही जेवरात चोरी होने की भी जानकारी दी है।