गुलामुद्दीन पकड़ से बाहर,पत्नी की गिरफ्तारी की सार्वजनिक,डीसीपी के साथ वार्ता विफल
अनीता चौधरी हत्याकांड
जोधपुर,गुलामुद्दीन पकड़ से बाहर,पत्नी की गिरफ्तारी की सार्वजनिक,डीसीपी के साथ वार्ता विफल। ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अनीता के शव का अभी तक निस्तारण नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें – कार और दुपहिया वाहन चोरी
डीसीपी पश्चिमत राजर्षी वर्मा ने समाज और परिजनों के साथ वार्ता की लेकिन अभी तक गतिरोध कायम है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव का निस्तारण करने की बात समाज द्वारा कही गई है।
डीसीपी वर्मा का कहना है कि गुलामुद्दीन को पकडऩे के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। वार्ता के बाद परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। सरदारपुरा थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर पुलिस ने आरोपी की पत्नी आबेदा परवनी को गिरफ्तार कर लिया है। इधर एक ऑडियो वायरल हुआ,जिस बारे में फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इसमें किस किस के बीच वार्ता हो रही है। किसी तैयब नाम के शख्स का भी जिक्र होना माना जा रहा है। पुलिस ने 18 लोगों को डिटेन कर रखा है,जिसमें तैयब भी हो सकता है। हालांकि नामों का खुलासा नहीं किया है। ऑडियो की बात अनिता चौधरी के गायब होने के बाद की है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी। ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था। अनिता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की,तो गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक द्वारा उसे छोडऩे का पता चला था। जिसके बाद अनीता की हत्या कर 6 टुकड़ों में शव गाडऩे का खुलासा हुआ था। सीसीटीवी कैमरों और टैक्सी ड्राइवर की मदद से पुलिस महिला के पार्लर के सामने दुकान चलाने वाले गुलामुद्दीन के गंगाना स्थित घर तक पहुंची थी।
पुलिस को घर से गुलामुद्दीन नहीं मिला। तब उसकी पत्नी आबीदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। आबीदा ने ही बताया था कि अनीता को मारकर शव अपने घर के बाहर ही गड्ढे में दबाया था।
शर्बत में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई थी:-
जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है। फरार आरोपी ने पत्नी के साथ मिलकर प्री-प्लान तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। साजिश के तहत महिला को अपने घर बुलाया। इसके बाद बेहोशी की दवा मिलाकर शर्बत पिलाया। बेहोश होने के बाद हत्या की और मीट काटने वाले चाकू से शव के टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में भर दिए। इसके बाद अपने घर के बाहर खोदे गए करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में बोरों को दबा दिया। बदबू नहीं आए इसके लिए गड्ढे में इत्र भी छिडक़ा।
आरोपी की पत्नी के पास मिली महिला क
अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है-उसकी पत्नी का मोबाइल, कपड़े सहित अन्य सामान भी गायब बताए हैं। अनिता को ज्वैलरी पहनने का शौक था। वह लाखों रुपए की ज्वैलरी पहनकर रहती थी।
गुलामुद्दीन की पत्नी के पास भी उसकी एक अंगूठी मिली है।
घरवालों ने शव नहीं लिया
सरदारपुरा थाने में महिला की हत्या का मामला दर्ज हुआ है। महिला के पति मनमोहन चौधरी ने गुलामुद्दीन फारूकी,उसकी पत्नी और तैय्यब अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अब तक शव नहीं लिया है। महिला की हत्या के बाद से गुलामुद्दीन फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी मृतका के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग सरकार से की है।
यह भी पढ़ें – प्रेम विवाह करने वाले युवक की पत्नी का अपहरण
धरना जारी,बेनीवाल ने जोधपुर पुलिस को घेरा
इधर भगत की कोठी स्थित वीर तेजा मंदिर में अनीता के परिजन और जाट समाज के लोगों का धरना जारी है। इस बीच नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर जोधपुर पुलिस पर निशाना साधते हुए कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। एक्स पर बेनीवाल ने लिखा कि राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है। मुख्यमंत्री प्रदेश में पीडि़त परिवार की जाति देखकर न्याय करने की बात करते हैं,जो दुर्भाग्य पूर्ण है। मृतका जाट समाज की है। इसलिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।