Doordrishti News Logo

अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी से साढ़े तीन सौ ग्राम से ज्यादा डोडा पोस्त बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें – रूट मार्च से दिया सौहार्द से त्योहार मनाने का संदेश

बनाड़ थाने के एसआइ राजूराम ने गौशाला पानी की टंकी के पास नांदड़ी क्षेत्र में डोडा पोस्त बेचने की फिराक में घूम रहे श्रवणराम पुत्र अर्जुनराम विश्नोई को गिरफ्तार कर 360 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।

दूसरी तरफ मंडोर थाने के एएसआई पूनमचंद ने रामतलाई मंडोर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुरेश पुत्र रूपाराम प्रजापत को गिरफ्तार कर बेचने को रखी 23 बोतल बीयर की जब्त की।

इधर नागौरी गेट थाने के एएसआई परमेश्वरलाल ने तिलक नगर हरिजन बस्ती में अवैध रूप से शराब बेच रहे सुशीला को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की। जबहिक एयरपोर्ट थाने के हैडकांस्टेबल सतीश कुमार ने सांसी कॉलोनी में राधा सांसी को अवैध शराब के साथ पकड़ा।

Related posts: