Doordrishti News Logo

सत्यनिष्ठा की शपथ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ

जोधपुर,सत्यनिष्ठा की शपथ से सतर्कता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ। सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह सोमवार से प्रारंभ हुआ।

इसे अवश्य पढ़िए – डेढ़ माह तक मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस जयपुर नही जाएगी

सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि थीम पर मनाए जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के पहले दिन सोमवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने शाखाधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यक्षेत्र में सत्यनिष्ठा रखने की और ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके साथ ही मंडल के विभिन्न कार्यालयों व स्टेशनों पर भी कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली। बाद में डीआरएम ऑफिस में सतर्कता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी अभिषेक गांधी ने बताया कि सतर्कता सप्ताह के तहत सतर्कता जागरूकता से जुड़े नुक्कड़ नाटक और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Related posts: