संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारंभ सोमवार को

जोधपुर,संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारंभ सोमवार को। प्रदेश में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन मिले इसके लिए संभाग स्तर पर नवम अमृता हाट का आयोजन 21 से 27 अक्टूबर तक अरबन हाट परिसर,पाली रोड में किया जायेगा। जिसका भव्य शुभारंभ सोमवार को दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा।

यह भी पढ़ें – सिरोड़ी गांव में हुई नकबजनी का खुलासा,दो गिरफ्तार

महिला अधिकारिक विभाग के उपनिदेशक फरसाराम बिश्नोई ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित,मूल्य संवर्धित उत्पादों के विपणन के लिए संभाग स्तरीय अमृता हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह को 30 स्टॉल्स आवंटित कर दी गई है।

महिलाओं द्वारा अपनी स्टॉल लगानी शुरू कर दी गई है। मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स,आवासीय व्यवस्था,भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जायेगा। अमृता हाट का समय प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें प्रवेश व पार्किंग की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

हाट में ग्राहक द्वारा न्यूनतम 500 रुपये तक के उत्पाद क्रय करने पर लक्की ड्रॉ की व्यवस्था होगी जिसने प्रतिदिन ड्रॉ के 3 लक्की विजेताओं को 500,300,200 रुपए की निःशुल्क खरीददारी विभाग द्वारा करवाई जायेगी।

उपनिदेशक विश्नोई ने बताया कि अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों,उद्योग विभाग, राजीविका,एनयूएलएम द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों एवं महिला आर्टिजन द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद जैसे लाख की चूड़ीयां,मोजड़ी,पेपरमेशी, आर्टिफिशियल फ्लोवर्स,टेरीकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी,ऊनी व सूती रेडिमेड गारमेंट,कशीदाकारीयुक्त, चिकन जरी,पेचवर्क,कांच जड़ाई, वुडन क्राफ्ट,मार्बल की कलात्मक वस्तुएं इत्यादि के हस्त निर्मित उत्पाद,बंधेज,लहरियां,मोतड़ा, कोटा डोरी की साड़ियां,सलवार शूट, रोहट,सालावास की दरियां व चद्दरे, बाड़मेर की अजरख प्रिन्ट चद्दरें, गुजराती सामान,देवी-देवताओं की पोशाकें,कश्मीरी वूलन गारमेंट,ड्राई फ्रूट्स,सोजत की मेंहदी,खाद्य उत्पादों में अथाना की मिर्ची का अचार,मुरब्बा,मसाले,पापड़ मंगोड़ी, सूखी सब्जीयां इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।

ये समस्त उत्पाद विभिन्न वेरायटी व पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेले में फूड कोर्ट की सुविधा रहेगी जिसमें इडली डोसा,पानी-पुड़ी,चाटमसाला, पावभाजी,चाउमीन,डाबेली,जूस, आईसक्रीम व अन्य चटपटे खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे।

हाट स्थल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फी पॉइंट स्थापित किया जायेगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के तहत घूंघट प्रथा को समाप्त करने हेतु जागरूकता कार्यशाला अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार,जागरूकता संबंधी गतिविधियां एवं संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।

अमृता हाट में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। अदभुद कलाकारी का प्रतिनिधित्व करने वाली इन महिलाओं की उत्पादों की खरीददारी कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि जोधपुर राइट्स अमृता हाट मेले में काफी रुचि दिखाते है तथा उन्हे साल भर इस मेले के लगने का इंतजार रहता है क्योंकि अमृता हाट में हस्तनिर्मित उत्पादों के दाम भी वाजिब रहते हैं। जोधपुर वासी वोकल फोर लोकल की भावना के अनुरूप अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करें।

इस अवसर पर उपनिदेशक महिला अधिकारिता ने मेले स्थल पर विभागीय कार्मिकों की बैठक कर आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई। आमजन से दीपावली से पूर्व महिलाओं द्वारा मेहनत करके बनाए गए इको फ्रेंडली उत्पादों को खरीदकर महिलाओं के कार्य को प्रोत्साहित करे एवं दीपावली से पूर्व उन्हें खुशियां बांटने की अपील की है।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025