The team of High Court Advocates Association won the final

हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन की टीम ने जीता फाइनल

एडवोकेट स्व.स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

जोधपुर,हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन की टीम ने जीता फाइनल। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन का स्व. स्वाति भाटी स्मृति क्रिकेट का बुधवार को फाईनल बकरतुल्ला खान स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ब्ल्यू टीम 3 रन से मैच जीत कर विजेता बनी।

यह भी पढ़ें – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पहुंचे जोधपुर,स्व.सूर्यकान्ता व्यास को दी पुष्पाजंलि

अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक सुरेन्द्रसिंह गागुडा ने बताया कि अधिवक्ता स्व.स्वाति भाटी स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच दी बार एसोसियेशन- जयपुर बनाम राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-बल्यू के बीच खेला गया।

टॉस से पूर्व महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जंयति पर अधिवक्ताओं ने माल्यापर्ण कर पुष्पाजंलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंलि दी। अधिवक्ता भवानीलाल कल्ला के आकस्मिक निधन पर टॉस से पहले दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

टॉस स्व.स्वाति भाटी के सुपुत्र अधिवक्ता मानवेन्द्रसिंह ने किया,जिसे राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसो.ब्ल्यू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दी बार एसोसियेशन-जयपुर बनाम राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-बल्यू ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बनाये। सर्वाधिक रन दिपेन्द्रसिंह शेखावत ने 46 बॉल पर 6 चौके व 4 छक्के के साथ 68 रन बनाये। दी बार एसो.जयपुर के समीर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।

दी बार एसो.जयपुर की टीम ने संघर्ष करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी, जिसमें सर्वाधिक रन नवीन चौधरी ने 44 बॉल पर 59 रन बनाये लेकिन टीम को 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दी बार एसोसियेशन जयपुर बनाम राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन-बल्यू ने 3 रनों से फाईनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। लक्ष्मण डूडी ने सर्वाधिक 3 विकेट लेकर 33 रन दिये।

पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि स्व.अधिवक्ता डॉ स्वाति भाटी की माताजी सरोज चौहान, विशिष्ट अतिथि न्यायाधीश डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी,विशेष अतिथि न्यायाधीश कुलदीप माथुर व जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर विक्रांत गुप्ता थे।

मैन आफ दी मैच दीपेन्द्रसिंह शेखावत को घोषित किया गया। बेस्ट बेट्समेन अजित सिंह रहे उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में 159 रन बनाये। बेस्ट बॉलर लक्ष्मण डूडी बने जिन्होने सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 14 विकेट लिये। प्लेयर आफ दी सीरीज भी लक्ष्मण डूडी को घोषित किया गया।

इस अवसर पर विजेता टीम राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेटस एसोसियेशन ब्ल्यू तथा उपविजेता टीम दी बार एसो.जयपुर को ट्राफी व स्मृति चिन्हे दिए गए। एसोसियेशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया ने क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी,उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, अधिनस्थ न्यायालयों के न्यायाधीश,वरिष्ठ अधिवक्ता,अति. महाधिवक्ता,बार कौसिल के सदस्य, सहयोगी समाजसेवी संस्थाओं व प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया का आभार ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें – विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए मातृशक्ति का सशक्तिकरण जरूरी-पटेल

पूर्व में अतिथियों का एसोसियेशन अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया,उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित,कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी,प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक सुरेन्द्रसिंह गागुडा ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।