Dr. Bhandari, Nag and Barupal got fellowship

डॉ.भंडारी,नाग व बारूपाल को फेलोशिप

मेडिसिन की राष्ट्रीय कांफ्रेंस में जोधपुर के फिजिशियंस का दबदबा

जोधपुर,डॉ.भंडारी,नाग व बारूपाल को फेलोशिप। इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसन की 27 से 29 सितंबर तक उदयपुर में आयोजित राष्ट्रीय कांफ्रेंस में देशभर से करीब 1000 फिजिशियंस ने हिस्सा लिया। इस कांफ्रेंस में जोधपुर के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ.गौतम भंडारी,डॉ.पुनित नाग व डॉ.किशन गोपाल बारूपाल को प्रतिष्ठित आइ एसीएम की फैलोशिप प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें – छात्र ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेवलिंग एजेंसी से बाइक किराए ली,चोरी के संदेह में पकड़ी गई

इस फेलोशिप के बाद सोशल मीडिया मरीजों व शुभचिंतकों द्वारा चिकित्सकों को बधाई देने का दौर शुरू हो गया। इस कांफ्रेंस में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के गेस्ट्रोएन्ट्रोलोजी के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.सुनील दाधीच ने आंतों की जटिल बीमारियों के निदान एव उपचार पर विस्तृत चर्चा की।

वरिष्ठ फिजिशियन डॉ गौतम भंडारी ने मैनेजमेंट ऑफ एल्कोहाल यूज डिसआर्डर पर गेस्ट लेक्चर दिया। जिसमें शराब की लत छुड़वाने के लिए उपयोग में लेने वाली दवाईयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।