NCC cadets gave the message of cleanliness through paintings

पेंटिंग्स के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश

जोधपुर,पेंटिंग्स के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने दिया स्वच्छता का संदेश। पीएम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक वायुसेना जोधपुर में स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत एक विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था।

यह भी पढ़ें – घर के बाहर से स्कार्पियो और सवारी टैक्सी चोरी

इस कार्यक्रम में विद्यालय के कुल 42 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया और अपने चित्रों के माध्यम से स्वच्छ भारत का संदेश दिया। विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने प्रतियोगिता में बनाए गए चित्रों का अवलोकन किया और कैडेट्स के उत्साह की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता एक महत्वपूर्ण सामाजिक कर्तव्य है और एनसीसी कैडेट्स जैसे युवा देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

विद्यालय के एनसीसी अधिकारी मुकेश कुमार सुथार, (ANO) ने बताया कि यह प्रतियोगिता गांधी जयंती से पहले आयोजित स्वच्छता सप्ताह का हिस्सा थी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल कैडेट्स में स्वच्छता के प्रति रुचि बढ़ाना था,बल्कि उन्हें स्वच्छता का संदेश दूसरों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित करना भी था।