बदमाशों ने गाड़ी में डालकर किया अपहरण
स्कॉर्पियो चालक से मारपीट कर गाड़ी लूटी
जोधपुर,बदमाशों ने गाड़ी में डालकर किया अपहरण। लोहावट थाना क्षेत्र के पीलवा चौराहे पर सामान लेने के लिए उतरे स्कार्पियो चालक के साथ मारपीट कर बदमाश गाड़ी लूट ले गए। इसको लेकर अब मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें – स्टेशनों पर स्थित खाद्य स्टॉल का किया निरीक्षण
थाने में भी रिपोर्ट में नौसर निवासी रावल सिंह ने बताया कि वह अपने भाई से मिलने स्कॉर्पियो में सवार होकर नौसर से पलीना जा रहा था। लोहावट के पीलवा चौराहे पर रात को होटल से सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरा। इसी दौरान हंसादेश निवासी शंकर खिलेरी, विशाल व अन्य उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी के सामने आए और गाड़ी को दो बार टक्कर मारी।
गाड़ी के कांच तोडक़र उसे गाड़ी से उतार दिया। बाद में उसी की स्कॉर्पियो में जबरदस्ती डालकर पीलवा की तरफ ले गए। यहां सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट की। बाद में उसे गाड़ी से नीचे उतार दिया और उसकी स्कॉर्पियो लेकर वहां से भाग गए।
घटना के बाद उसने अपने भाई को फोन कर बताया। उसके बाद थोड़ी देर बाद लोहावट थाना पुलिस की गाड़ी आई और उसे थाना लेकर आए। फिलहाल पुलिस मारपीट के आरोपी शंकर खिलेरी,विशाल पुत्र श्रीराम निवासी मूलराज और अन्य की तलाश कर रही है।
