तर्पण करते समय तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत

जोधपुर,तर्पण करते समय तालाब में डूबने से बुजुर्ग की मौत। पितृ पक्ष में मां का तर्पण करने तालाब पर गए एक बुजुर्ग की तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई। मामला ओसियां थाना क्षेत्र का है।

इसे भी पढ़िए – क्रेन खरीदने के नाम पर 5.5 लाख की धोखाधड़ी

जानकारी के अनुसार ओसियां क़स्बा निवासी राजेंद्र (56) पुत्र हरनारायण माहेश्वरी पितृ पक्ष के चलते मंगलवार को तर्पण के लिए बनलाव तालाब जाटीपुरा पर गए थे।

तालाब पर तर्पण के दौरान पैर फिसल गया और पानी में डूब गए जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।