Doordrishti News Logo

हैकर ने फोन और बैंक खाता हैक कर 28 हजार पार

जोधपुर,हैकर ने फोन और बैंक खाता हैक कर 28 हजार पार। शहर के रामेश्वर नगर में रहने वाले एक युवक का फोन और उसका बैंक खाता किसी ने हैक दिया। फिर खाते से दो बार में ट्रांजेक्शन कर 28 हजार रुपए उड़ा लिए।

यह भी पढ़ें – एक और महिला डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर 6 लाख की ठगी

शातिर ने यह कारस्तानी दो महिने पहले की। जिस पर अब केस दर्ज करवाया गया है। परिवादी की तरफ से साइबर थाने में सूचना दिए जाने के बाद भगत की कोठी थाने में रिपोर्ट दी गई है।

बी-160 रामेश्वर नगर निवासी हरिराम पुत्र कानाराम विश्रोई ने मामला दर्ज कराया है। इसके अनुसार वह अपने बैंक गया तो पता लगा कि उसके खाते से दो बार में यानी पहले 20 हजार फिर 8 हजार की निकासी हुई है और यह निकासी 6 जुलाई को की गई है।

इस पर उसने बैंक को अवगत कराया कि उसके द्वारा कोई रकम नहीं निकाली गई तो पता लगा कि किसी शातिर ने उसका फोन और बैंक खाते को हैक करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। इस बारे में भगत की कोठी थाना पुलिस अब जांच कर रही है।

Related posts: