Justice Garg inspected the children's home in Gangani village

जस्टिस गर्ग ने गंगानी गांव में किया बाल गृह का निरीक्षण

जोधपुर,जस्टिस गर्ग ने गंगानी गांव में किया बाल गृह का निरीक्षण। बाल अधिकारिता विभाग के पंजीकृत एवं संपर्क संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह का किशोर न्याय समिति राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें – रेंज पुलिस का ऑपरेशन निर्मोश, 85 गुमशुदा चोरी हुए मोबाइल बरामद

उन्होंने संस्थान के बालगृह भवन का अवलोकन करते हुए बच्चों को प्रदत्त सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने बाल गृह के निरीक्षण के समय परिसर में वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद करते हुए मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया एवं संस्थान से जुड़े सेवाभावी कार्यकर्ताओं एवं भामाशाहों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण के पुनीत कार्य को सभी को मन से करना चाहिए।

अतिथियों का स्वागत करते हुए संपर्क संस्थान के सचिव सौमित्र बनर्जी ने बताया कि संपर्क संस्थान द्वारा 1990 से भारत के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल,राजस्थान में बाल विकास कार्य, महिला सशक्तिकरण,कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र,घरकुल योजना,सेल्फ हेल्प ग्रुप,ग्रामीण चिकित्सालय,समाज शिक्षा सुधार केंद्र,समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं।

जोधपुर से 30 किलोमीटर दूर बावड़ी तहसील के गंगानी गांव में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले 6 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए बाल विकास केंद्र चलाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गयाI कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि हार्टफुलनेस कोच संगीता गर्ग थी।

कार्यक्रम का संचालन राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति की एमआईएस असिस्टेंट कृष्णा वैष्णव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ बीएल सारस्वत सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग ने किया। इस अवसर पर राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह अधीक्षक रामनारायण बिश्नोई, राजकीय बालिका गृह अधीक्षक रक्षिता कविराज, दिनेश जोशी,महेश सारस्वत,वेदप्रकाश दाधीच,प्रेम मुंदड़ा,महेंद्र सोनी,रोहित सोनी,ओम प्रकाश प्रजापत,सजनाराम, तपोशी बैनर्जी,प्रीथा बैनर्जी,पूजा सारण, विरेन्द्र सारस्वत,श्रवण कांस्वा,पृथ्वी सिंह, भागीरथ राव, विक्रम प्रजापत,खलील शाह,घनश्याम,नारायण सिंह,उपस्थित थे।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025