Doordrishti News Logo

कूलर खरीद कर ऑन लाइन पेमेंट डाला,फिर खाता फ्रिज कर पेमेंट रूकवा दिया

दुकानदार ने कराया ग्राहक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

जोधपुर,कूलर खरीद कर ऑन लाइन पेमेंट डाला,फिर खाता फ्रिज कर पेमेंट रूकवा दिया। शहर के बासनी स्थित सांगरिया फांटा पर इलेक्ट्रानिक की दुकान पर एक युवक ने पहले कूलर खरीदा। उसका पेमेंट ऑन लाइन करने बाद खाते को फ्रिज करते हुए पेमेंट को रुकवा दिया।

यह भी पढ़ें – मेवाड़ के लोकनृत्य गवरी को देखने उमड़े दर्शक

दुकानदार को पता लगा तो उसने ग्राहक को पेमेंट करने की बात की। मगर वह टालमटोल करता रहा। आखिरकार अब बासनी थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई। आरोप है कि युवक साइबर ठगी का काम करता है। फिलहाल पुलिस जांच से ही पता लगेगा।

बासनी पुलिस ने बताया कि खेतेश्वर नगर सांगरिया फांटा निवासी तेजा राम पुत्र रतनाराम की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि उसकी एक इलेक्ट्रानिक सामान की दुकान सांगरिया फांटा पर अर्जुन इलेक्ट्रानिक नाम से आई है।

26 मई 24 को उसकी दुकान पर गुढ़ाविश्रोईयान निवासी महेेंद्र विश्रोई आया और एक कूलर को पसंद किया था। फिर पेमेंट ऑन लाइन करने की बात की। ऑन लाइन पेमेंट स्केन नहीं होने पर परिवादी के पुत्र अर्जुन ने उसके मोबाइल पर पहले कुछ पैसे डाले फिर ऑन लाइन के जरिए महेंद्र विश्रोई ने 8700 रुपए कूलर के जमा कर दिए।

बाद में पता लगा कि उसके पुत्र अर्जुन का बैंक खाता फ्रिज कर दिया गया है और पेमेंट को रोक दिया गया है। जिस पर आरोपी से बात की तो वह टालमटोल जवाब देता रहा। रिपोर्ट में आरोप है कि महेंद्र साइबर ठगी का काम भी करता है। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की है।

Related posts: