Doordrishti News Logo

गगाड़ी नहर पर पानी पीते दो बालिकाओं की डूबने से मौत

जोधपुर,गगाड़ी नहर पर पानी पीते दो बालिकाओं की डूबने से मौत। शहर के निकटवर्ती मथानिया स्थित गगाड़ी नहर में डूबने से दो बालिकाओं की मृत्यु हो गई। उनके शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में मिले।

यह भी पढ़ें – मेघवाल दंपति ने एम्स अस्पताल में देहदान का लिया संकल्प

पुलिस ने इस बारे में मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किए हैं। बताया गया कि बालिकाएं नहर पर पानी पीने गई थी और पैर फिसलने से गिर गई। संभवत: एक को बचाने के चक्कर में दूसरी भी गिर गई।

मथानिया पुलिस ने बताया कि नाथडाऊ चामू के रूपनगर की रहने वाली 14 वर्षीय धापू पुत्री गुमाना राम और 15 साल की पुष्पा पुत्री ओमाराम भील की गगाड़ी नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई।

यह दोनों बालिकाएं वहां नहर के पास गई थी और पानी पीते समय पैर फिसलने से गिर गई। बाद में इनके शव गगाड़ी पंपिंग स्टेशन की जाली में फंसे मिले। सूचना पर मथानिया पुलिस वहां पहुंची और शवों को मथानिया सीएचसी भिजवाया गया। इस बारे में उनके रिश्तेदार नाथडाऊ चामू निवासी उगमाराम भील की तरफ से मर्ग मेंं रिपोर्ट दी गई।

Related posts: