सेेंट्रल जेल तलाशी में मिला 46 ग्राम अफीम का दूध
जोधपुर,सेेंट्रल जेल तलाशी में मिला 46 ग्राम अफीम का दूध। केेंद्रीय कारागार की तलाशी में 46 ग्राम अफीम का दूध पॉलिथिन की थैली से बरामद हुआ। अज्ञात के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – विश्व अल्जाइमर दिवस का आयोजन आज
कार्यवाहक उपकारापाल रामचंद्र की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि केेंद्रीय कारागार में तलाशी लिए जाने पर पॉलिथिन की थैली में 46 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। अज्ञात शख्स के खिलाफ एनडी पीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज करवाया गया।