पत्थर की खान में भरे पानी में अधेड़ डूबा
जोधपुर,पत्थर की खान में भरे पानी में अधेड़ डूबा। शहर के सूरसागर स्थित फिदूसर भाकरी में पत्थर की खान में भरे पानी में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।
इसे भी पढ़िए – कचहरी परिसर से वैण्डर का बैग चोरी,बैग में जरूरी दस्तावेज और नगदी
सूरसागर पुलिस ने बताया कि नई भाखरी बास सूरसागर निवासी 55 साल का प्रकाश पुत्र चंद्राराम मेघवाल भाखरी फिदूसर चौपड़ में पत्थर की एक खान में भरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वह संभवत: पैर फिसलने से गिरा होगा। इस बारे में उसके पुत्र विक्रम मेघवाल की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।