Additional ticket counters started at Jodhpur and Pali Marwar stations

जोधपुर व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू

  • डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की कवायद
  • अब यात्री केवल ऑनलाइन भुगतान कर प्राप्त कर सकेंगे टिकट

जोधपुर,जोधपुर व पाली मारवाड़ स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर शुरू। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल के सभी रेलवे स्टेशन पर ऑनलाइन भुगतान हेतु टिकट खिड़की पर क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। जिससे यात्रियों द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट आसानी से ले सकेगे।

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व से भारत बनेगा विकसित राष्ट्र-मुख्यमंत्री

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए जोधपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी जा रही है। जोधपुर मंडल में 125 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लगभग 162 क्यूआर डिवाइस लगाई गई है।

मंडल के जोधपुर और पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशनों पर आरक्षित व अनारक्षित टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर प्रारंभ किया है,जिस पर यात्रियों द्वारा टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे,इस टिकट खिड़की पर केवल ऑनलाइन भुगतान की ही सुविधा रहेगी।

यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की रेल यात्रियों को टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल एप,एटीवीएम क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से जोधपुर मंडल और रेलवे विभाग द्वारा इसका विस्तार किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल के 29 स्टेशनों पर 40 एटीवीएम द्वारा डिजिटल माध्यम से अनारक्षित टिकिट की सुविधा भी है। इसके साथ ही हाल ही में रेलवे ने साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूटीएस ऑन मोबाइल एप में भी बड़ा बदलाव किया है,जिसमें जनरल टिकट बुक करवाने की दूरी सीमा को समाप्त कर दिया गया है।

इस सुविधा के प्रारम्भ होने के फलस्वरूप अब यात्री जनरल टिकट किसी भी स्थान से बुक करवा सकते हैं। इससे पूर्व यूटीएस ऑन मोबाइल एप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने की अधिकतम दूरी सीमा 20 किलोमीटर थी अर्थात् कोई भी यात्री स्टेशन के प्लेटफार्म से 20 किलोमीटर से अधिक दूरी होने पर टिकट बुक नहीं करवा सकता था। अब दूरी सीमा को समाप्त करने से जनरल टिकट कहीं से भी ऑनलाइन बुक हो सकता है। यहाँ उल्लेखित है कि जियो फेसिंग की न्यूनतम दूरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है जिसके तहत यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के अन्दर से ऑनलाइन जनरल टिकट बुक नहीं करवा सकता है।

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025