भैरव जयंती पर रिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर में हुई भजन संध्या

सोहम भजन मंडली की 50वीं भजन संध्या

जोधपुर,भैरव जयंती पर रिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर में हुई भजन संध्या। भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी पर भैरव जयंती सोमवार को श्रद्धापूर्वक व हर्षोल्लास से मनाई गई। इस उपलक्ष्य में रिक्तेश्वर भैरुजी चौराहा स्थित श्रीरिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर में अनेक धार्मिक आयोजन हुए।

यह भी पढ़िए – जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

कार्यक्रम संयोजक मनोहरलाल भाटी व कमलकिशोर भाटी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में ऋतु पुष्पों से फूलमंडली व आकर्षक रोशनी से सजावट के साथ देव प्रतिमाओं का मनोरम श्रृंगार किया गया। सुबह ध्वजारोहण व दिनभर तेलाभिषेक हुआ। शाम 8 बजे से सोहम भजन मंडली द्वारा 50वीं भजन संध्या का आयोजन हुआ।

सोहम भजन मंडली के वरिष्ठ व सदाबहार भजन गायक चंद्रसिंह मामा,महेंद्र सिंह पंवार,अशोक व्यास,विजय लोहार,अनामिका सिसोदिया,गीता मेवाड़ा,मंजू डागा,राकेश राठी,कमलेश पुरोहित, बाबु झंवर,सुरेंद्र परिहार,सुरेंद्र झंवर, संजय,ओमप्रकाश सोलंकी, सवाई राम चौधरी आदि कलाकारों द्वारा भजनों की सरिता प्रवाहित की गई। भजनों में भैरवनाथ व देवी-देवताओं की महिमा का बखान किया गया। इस मौके दिनभर दर्शनार्थ भक्तों का आवागमन जारी रहा।

Related posts: