सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़ा
जोधपुर,सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पकड़ा। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे कुछ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर राशि बरामद की। महामंदिर थाने के एएसआई लादूसिंह ने महामंदिर से नागौरी गेट सर्किल रोड पर गुब्बा खेल रहे तुषार कुमार को गिरफ्तार कर 750 रुपये की राशि जब्त की।
यह भी पढ़ें – बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ यूथ कांग्रेस का क्राउड फंडिंग सहयोग-लक्ष्मण सिंह
इसी तरह थाने के एएसआई खेतसिंह ने महामंदिर से नागौरी गेट रोड पर दिलीप सिंह को पकड़ 580 रुपए और पर्चिया जब्त की। जबकि कुड़ी भगतासनी थाने के एएसआई शिवराज ने सेक्टर 8 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड में मनीष शर्मा से 15 सौ रुपए जब्त किए।