जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में शनिवार की सुबह एक युवक का शव मिला। शव दो तीन दिन पुराना है और काफी सड़ग़ल गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर युवक के कपड़े व जूते मिले है। फिलहाल शव को शिनाख्त के लिए मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Three-day-old dead body of a youth found in Kayalana, identification efforts

राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलचंद भाटी ने बताया कि सुबह दस बजे के आसपास सूचना मिली कि कायलाना में एक युवक का शव पड़ा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया। मौके पर हाफ जींस पेंट, काली टीशर्ट एवं स्पोर्ट्सू शू मिले है। अन्य पहचानलायक कोई सामग्री नहीं मिली है।

उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीबन 20-22 साल प्रतीत हो रही है। शव भी दो तीन दिन पुराना है। पानी के जीवों ने कुछ खाया भी है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को शिनाख्त के लिए एमडीएमएच की मोर्चरी में रखवाया गया है।