डीपी के अर्थ में पानी डालते करंट से दो की मौत

  • युवक को बचाने आया अधेड़ भी आया चपेट में
  • दोनों की मौत

जोधपुर,डीपी के अर्थ में पानी डालते करंट से दो की मौत। मथानिया के भैसेर कोतवाली गांव में करंट लगने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में पुलिस ने मर्ग दर्ज किया और शवों को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुपुर्द किया।

यह भी पढ़ें – माइनर एक्ट में कार्रवाई,अवैध शराब और जुआरी पकड़े

मथानिया पुलिस ने बताया कि भैसेर कोतवाली में रहने वाला 36 साल का पुखराज पुत्र श्रवण कुमार अपने खेत पर लगी विद्युत डीपी के अर्थ में पानी भर रहा था। तब उसे अचानक से करंट लगा और वह चिल्लाने लगा। इस पर उसके घर मिलने आया रिनिया मथानिया निवासी गोरखराम पुत्र सांवताराम जाट उसे बचाने का जतन करने लगा। मगर वह उसे बचा नहीं पाया और खुद भी करंट की चपेट में आ गया। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

परिजन को पता लगने पर मुख्य लाइन को बंद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया,मगर डॉक्टर ने दोनों को मृत बता दिया। इस बारे में मृतक पुखराज के चचेरे भाई मुराली पुत्र मदनलाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि शवों को कार्रवाई के उपरांत परिजन के सुुपुर्द कर दिया गया।