रेल पटरियों के हादसे पर बिट्टा का बयान,यह तो मानवता का कत्लेआम

जोधपुर,रेल पटरियों के हादसे पर बिट्टा का बयान,यह तो मानवता का कत्लेआम। एंटी टेेरेरिस्ट अध्यक्ष मनजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि रेल पटरियों पर हो रहे हादसे यह मानवता का कत्ले-आम है। जब ऐसे लोग पकड़े जाते हैं तो धर्म के नाम पर राजनीति होती है। भारत मां की पीठ में छुरा घोंपने के समान है। वे गुरुवार को जोधपुर प्रवास पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे। वे शुक्रवार को रामदेवरा मंदिर दर्शनार्थ को जाएंगे।

यह भी पढ़ें – बीस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित चार को पकड़ा

बिट्टा ने पूर्व में पंजाब के हालात पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या करने वाले बेअंतसिंह के बेटे को एमपी बना दिया जाता है। अमृतपाल देश विरोधी नारे देने वाला उसको भी लोग एमपी बना देते हैं। देश को धर्मशाला बनाया जा रहा है।

हम भारतीय हैं और क्यों धर्म के नाम पर बंटे हैं। खुद को भारतीय कहलाने शर्म क्यों आती है। बिट्टा ने कहा कि देश के कण-कण और प्रति व्यक्ति में राष्ट्र भावना आ जाएगी तो यह घटनाएं हो ही नहीं सकती हैं। पॉलिटिकल के लोग उन चीजों से दूर जा चुके हैं। हम आज अपने तक सीमित रह गए हैं। आज हर कोई एमपी-एमएलए और मेयर बनने की सोचता है मगर राष्ट्र कहां गया या भारत मां कहां गई यह कोई नहीं सोचता है। भारत मां के साथ धोखा नहीं करना और न ही मानवता का कत्ले आम करना है।

रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकीं के सवाल पर बिट्टा ने कहा कि बाबा को कोई बम से उड़ा सकता है,उससे पहले मैं उसके चिथड़े-चिथड़े न कर दूं। कोई हमारे भगवान को कुछ भी बोल देगा क्या। उन्होंने खुली चेतावनी दी कि उनके फेस बुक पर कोई धमकीं दी तो वहीं जाकर उसके चिथड़े- चिथड़े कर दूंगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन भगवान को कोई कुछ देगा हम जिंदा नहीं रहेंगे। ऐसे मामलों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट रहती हैं।