बीस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित चार को पकड़ा
- अपहरण का मामला
- गुजरात से बनासकांटा से पकड़ कर जोधपुर लाई पुलिस
जोधपुर,बीस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर सहित चार को पकड़ा। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक युवक के अपहरण के आरोप में हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उन्हें बनासकांठा गुजरात से पकड़कर जोधपुर लाई है। इसमें हिस्ट्रीशीटर राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पर बीस हजार का इनाम घोषित था और वह जिला स्तर के टॉप-10 में वाछित अपराधी है।
यह भी पढ़ें – तकनीकि जिस तेजी से बढ़ रही उससे एक दूसरे से सीखने की आवश्यकता-रक्षामंत्री
थानाधिकारी नितिन दवे ने बताया कि भाण्डूकलां निवासी जितेन्द्र सुथार पुत्र ओमाराम उड़ीसा में फर्नीचर का काम करता है। गत 04 सितंबर को उसने रिपोर्ट दी थी कि उसका कुछ लोगों ने बंदूक दिखाकर पाल रोड पर अपहरण कर लिया था। उन्होंने पैरों पर कुल्हाड़ी से वार कर पैर तोड़ दिए और बेहोशी की हालत में घर के सामने लाकर पटक दिया।
पुलिस ने इस मामले में टीम बनाकर आरोपी भाण्डूकलां निवासी राजूसिंह उर्फ राजेन्द्रसिंह पुत्र श्रवण सिंह,जेठाराम पुत्र हडमानराम जाट और लूणावास खारा निवासी रघुवीर सिंह उर्फ भमसा पुत्र उदयसिंह व ऋर्षि पालसिंह पुत्र हीर सिंह को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद गुजरात भाग गए थे। इसमें राजूसिंह बोरानाडा का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरूद्ध कुल 18 मामले दर्ज है ।