Doordrishti News Logo

अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद

जोधपुर,अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद। कमिश्ररेट पुलिस ने मंगलवार की शाम को अभियान चलाते हुए मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों को पकड़ा। इसमें पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ शराब जब्त किया।

यह भी पढ़ें – जिला प्रभारी मंत्री ने की मसूरिया मंदिर में की पूजा अर्चना

बनाड़ थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर त्रिलोकदान ने बनाड़ सरकारी अस्पताल के सामने अवैध रूप से डोडा पोस्त बेच रहे महिराम पुत्र बुधाराम विश्नोई निवासी विश्नोईयान की ढाणी बनाड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 127 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया।

विवेक विहार थाने के एएसआई सुखदास ने हेलीपेड चौराहा के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे अभिषेक सिंह पुत्र जबर सिंह को गिरफ्तार कर बेचने को रखी अवैध शराब जब्त की। इसी तरह रातानाड़ा थाने के एएसआई जेठाराम ने वाल्मिकी बस्ती रातानाडा में अवैध रूप से शराब बेच रही सुमन को पकड़ा। एयरपोर्ट थाने के एसआई पूर्णसिंह ने सांसी कॉलोनी रातानाडा में हथकढ़ शराब के साथ सीता सांसी को पकड़ा।

Related posts: