Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के देवनगर थाना पुलिस ने जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 महिलाओं सहित छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से जुए की 27650 राशि भी बरामद किए हैं। थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि 2 सेक्टर हनुमान पार्क के पास सीएचबी जोधपुर में एक घर के बाहर चबूतरी पर बैठकर 5-6 जुआरी मिलकर ताश के पत्तो से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर एएसआई प्रहलाद राम ने दबिश दी एवं आरिफ पुत्र मो. असलम, राजेश चन्द्र पुत्र चन्द्र सिंह, पदमा पत्नी वासुदेव लालवानी, रेखा पत्नी हरिकिशन सिधी, बबली पत्नी इकबाल पठान, दीपा पत्नी नारायण दास सिघी को ताश के पत्तो से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफतार किया गया एवं इनके पास से ताश के पत्ते व 27650 रूपए जब्त किए गए।