Doordrishti News Logo

अमर हो गई कंवराई देवी,अंगदान से मिला चार को जीवनदान

जोधपुर,अमर हो गई कंवराई देवी,अंगदान से मिला चार को जीवनदान। एम्स जोधपुर में आज एक ब्रेन डेड/मृत मरीज के अंग दान किये गए,जब सड़क दुर्घटना की शिकार जैतारण,ब्यावर निवासी 46 वर्षीय कंवराई देवी के परिवार ने जरूरतमंदों को जीवन का उपहार देने के लिए उनके अंग दान करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें – राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

रतन लाल की पत्नी कंवराई देवी 28 अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं थी। उन्हें ईएनटी रक्तस्राव,शरीर पर कई खरोंचों और बेहोशी की हालत में एम्स जोधपुर के आपात कालीन विभाग में लाया गया। सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, 30 अगस्त को उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।

अत्यधिक साहस और करुणा का परिचय देते हुए,कंवराई देवी का परिवार उनके अंगों को दान करने के लिए सहमत हो गया। इस निर्णय के बाद,उसी दिन दूसरा एपनिया परिक्षण किया गया,जिसमें मस्तिष्क मृत्यु की पुष्टि की गई।इसके पश्चात परिवार से लिखित सहमति मिलने पर अंग दान की प्रक्रिया शुरू की गई।

संभावित प्राप्तकर्ताओं में प्रत्यारोपण के लिए दानकर्ता की किडनी,लीवर और हृदय को निकाला गया। एक किडनी एम्स जोधपुर को तथा दूसरी किडनी और हृदय एसएमएस अस्पताल जयपुर को तथा लीवर महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर को आवंटित किया गया। किडनी,लीवर और हृदय को पहले एम्स से जोधपुर एयरपोर्ट और फिर हवाई मार्ग से जयपुर भेजा गया। उसके बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किडनी और हृदय को जयपुर एयरपोर्ट से सड़क से एसएमएस जयपुर तथा लीवर को महात्मा गाँधी अस्पताल जयपुर भेजा गया। 46 वर्षीय कंवराई देवी का यह निस्वार्थ कार्य कई जिंदगियों को बचाएगा और भारत में अंग दान के महत्व को रेखांकित करेगा।

ऑर्गन रिट्रीवल प्रक्रिया को एम्स जोधपुर के ऑर्गन ट्रांसप्लांट टीम द्वारा कार्यकारी निदेशक प्रो.जीडी पुरी,ट्रांसप्लांट टीम के अध्यक्ष प्रो. एएस संधू,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दीपक झा और ट्रांस्प्लांट प्रोग्राम के नोडल ऑफिसर डॉ शिव चरण नावरिया की देखरेख में सटीकता के साथ अंजाम दिया गया।

ऑर्गन रिट्रीवल प्रक्रिया के बाद शव को पूरे सम्मान और प्रतिष्ठा के साथ परिवार को सौंप दिया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान परिवार को अपनी आध्यात्मिक मान्यताओं का पालन करने का अवसर दिया गया और वे दूसरों के जीवन को बचाने में अपने निर्णय के महत्व को समझते हुए इस महादान के कार्य में सहयोगी बने। करुणा का यह कार्य दानकर्ता के परिवार की सहानुभूति के बिना संभव नहीं होता,जिन्होंने अपने दुःख के क्षण में अंग दान का महान मार्ग चुना। चिकित्सा पेशेवरों के अटूट समर्पण और एम्स प्रशासन सहित पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं के समर्थन के साथ उनके निर्णय ने चार नए लोगो को जीवन का उपहार दिया है।

एम्स जोधपुर अंगदान के इस नेक काम के लिए दानकर्ता के परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है और दुख की इस घड़ी में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है। प्रशासन और पुलिस को भी पूरी प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए धन्यवाद दिया है। इस महादान को आशा की एक किरण के रूप में काम करना चाहिए और अधिक से अधिक व्यक्तियों को अंग दान के निस्वार्थ कार्य के माध्यम से होने वाले गहरे प्रभाव पर विचार करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।आज एम्स जोधपुर ने प्रशासन के सहयोग से एक बार फिर मानवीय भावना में मौजूद अच्छाई की उल्लेखनीय क्षमता की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें – पॉलीटेक्निक कॉलेज के खेल सप्ताह में हुए रोचक मुकाबले

डॉक्टरों की टीम
ट्रांसप्लांट टीम-यूरोलॉजी,गैस्ट्रो सर्जरी,एनेस्थीसिया, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर,नर्सिंग अधिकारी, नेफ्रोलॉजी,ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन टीम,फोरेंसिक मेडिसिन,रेडियो डायग्नोसिस,गैस्ट्रोएंटरोलॉजी एम्स प्रशासन।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026