दो मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर आभूषण के साथ नगदी चुराई
जोधपुर,दो मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर आभूषण के साथ नगदी चुराई। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र में दो घरों में गुजरी रात चोरी हो गई। चोर घरों से नगदी जेवरात और इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर गए। दोनों प्रकरण पुलिस ने दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। चोरों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – कवि व टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा को पितृशोक
थाने के एएसआई रामप्रसाद ने बताया कि 23/923 निवासी मिश्रीलाल पुत्र पूनाराम पेशे से अध्यापक है। उनके मकान के ऊपरी हिस्से में एक कमरा बना हुआ है। गुजरी रात में अज्ञात चोर पीछे की दीवार से होते हुए पड़ौसी की दीवार पर आए फिर उसके छत पर आ गए। वहां ऊपरी कमरे पर लगा ताला तोडक़र कमरे से 55 हजार रुपए, सोने की दो अंगूठी,एक चेन, लेपटॉप मय बैग,दो घडिय़ां,ईयर फोन,चार्जर,3 पुराने मोबाइल और 7 पेन ड्राइव चोरी कर ले गए।
एएसआई रामप्रसाद ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।थाने के हैडकांस्टेबल हरेंद्र मेहला ने बताया कि 11 सेक्टर निवासी पर्वतगिरी पुत्र नारायण गिरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 25 अगस्त को परिवार सहित बाहर गया हुआ था। अभी दो दिन पहले घर लौटा तो उसके सूने मकान में सैंध का पता लगा। अज्ञात चोर जाली तोडक़र प्रवेश कर गए। बाद में वहां से 62 हजार की नगदी,मंगलसूत्र, पायजेब और चांदी के 5-7 सिक्के चुरा ले गए। मामले में चोरों का पता लगाया जा रहा है।
