पोलियो व रीड की हड्डी का असामान्य टेड़ापन से ग्रस्त रोगी का एमडीएमएच में सफल आपरेशन
जोधपुर,पोलियो व रीड की हड्डी का असामान्य टेड़ापन से ग्रस्त रोगी का एमडीएमएच में सफल आपरेशन।एमडीएम हॉस्पिटल सेरेब्रल एन्यूरिज्म के इलाज के अपने उन्नत दृष्टिकोण के साथ चिकित्सा क्षेत्र में पहिचान बना रहा है। अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने हाल ही में एन्यूरिज्म कॉइलिंग में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है,जो रोगी के लिए उपचार में क्रांति ला रही है।
यह भी पढ़ें – रेप के आरोपियों से मौका तस्दीक, करवाया मेडिकल
इसी कड़ी में 50 वर्षीय एक मरीज वीरेंद्र बचपन से पोलियो तथा स्कोलियोसिस (रीड की हड्डी का असामान्य टेड़ापन) से ग्रसित था, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ नवीन किशोरिया के अधीन तेज सिर दर्द तथा बेहोशी की हालत में भर्ती हुआ था। जांच करवाने पर मरीज के दिमाग में सब अरकानॉइड हेमरेज पाया गया।
सिटी एंजियोग्राफी करवाने पर बाएं इंटरनल करॉटिड आर्टरी में एन्यूरिज्म पाया गया, जिसके बाद मरीज़ को न्यूरोसर्जरी विभाग में रेफर किया गया। न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा अब तक हमेशा पैर की धमनी का प्रयोग करके डीएसए तथा ब्रेन एन्यूरिज्म कॉईलिंग होती थी। जटिलता यह आई कि इस मरीज़ में स्कोलियोसिस तथा बोवाइन आर्च नामक एक विसंगति पाई गई,जिसमे बाँह शीर्ष धमनी बाय कॉमन करॉटिड धमनी के साथ एक सामान्य उत्पत्ति साझा करती है। ऐसे में पैर की धमनी से जाकर लेफ्ट इंटरनल करॉटिड आर्टरी में जाना बहुत कठिन था,जिसकी वजह से हाथ की दाईं धमनी से कार्डियोलॉजिस्ट के सहयोग से ऑपरेशन को सफलता पूर्वक किया गया। ऑपरेशन उपरांत मरीज पूर्णतया स्वस्थ है।
ऑपरेशन करने वाली टीम में न्यूरो सर्जरी विभाग अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ शरद थानवी, कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) विभाग के आचार्य डॉ पवन शारडा,न्यूरोसर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ हितेश बूलचंदानी,सीनियर रेजिडेंट डॉ लखमीचंद सिनसिनवार,डॉ राहुल राय,डाॅअमन राज,डाॅ फैज़ मलिक,डाॅ आनंद सम्मिलित थे।
निश्चेतना विभाग की तरफ से आचार्य डॉ विकास राजपुरोहित,रेजिडेंट डॉक्टर काव्या,डाॅ देवेन्द्र माली,डॉ अफ़रीद बाशा सम्मिलित थे। न्यूरो इंटरवेंशन लैब इंचार्ज राम प्रसाद जाटव व स्टाफ भरत कुमार, अजहरुद्दीन, अंजू कुमारी,प्रीति सोलंकी तथा न्यूरो इंटरवेंशन टेक्नीशियन हनुवंत तथा मदन मोहन ने ऑपरेशन में योगदान दिया।
यह भी पढ़ें – नदी पार करते छात्र और तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत
डॉ.थानवी तथा डॉक्टर पवन शारडा ने कहा एमडीएम हॉस्पिटल का अंतर विषय दृष्टिकोण व्यापक देखभाल सुनिश्चित करता है,जो एन्यूरिज्म एवं रोगी द्वारा प्रस्तुत अद्वितीय शारीरिक चुनौतियों दोनों को संबोधित करता है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ जोधा एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ नवीन किशोरिया ने ऑपरेटिंग टीम को बधाई दी तथा खुशी व्यक्त की