प्रधानमंत्री दौरे से पहले पूर्वाभ्यास,सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जोधपुर,प्रधानमंत्री दौरे से पहले पूर्वाभ्यास, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान हाई कोर्ट में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन समारोह में शिरकत करने के लिए आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां सुरक्षा एजेंसीया अलर्ट मोड पर है। वहीं शनिवार को जोधपुर एयरबेस से लेकर राजस्थान हाई कोर्ट तक पूर्व अभ्यास किया गया। जिससे प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई कमी या सुरक्षा में चूक नहीं रह जाए। इसीलिए पूर्व अभ्यास किया गया।
हालांकि पूर्व अभ्यास में जिस तरह से गाडिय़ों का काफिला निकला। वह काफी लंबा दिखाई दिया। पूर्व अभ्यास के बाद में पुन: समीक्षा बैठक आयोजित की गई। और कहां सुधार करना इसके बारे में विचार विमर्श किया गया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसके अलावा प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पूरे मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई और कई जगह पर सफेद सीलिंग फॉल की गई।
राजस्थान हाई कोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में प्रधानमंत्री के साथ-साथ प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों के अलावा सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ व कई विद्वान न्यायाधीश भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
प्रधानमंत्री सहित अन्य नेताओं के दौरे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने और पार्टी ने जोधपुर के कई चौराहों को भगवा रंग में सजाया है। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा शहर को गड्ढो को सही किया है हालांकि यह सिर्फ जिस रास्ते से वीआईपी गुजरेंगे उन रास्तो को सुधारा गया है। कह सकते हैं कि तमाम एजेंसीया जोधपुर को चमकाने में लगी हुई हैं।
यह भी पढ़ें-प्रधानमंत्री रविवार को जोधपुर आएंगे,डीजीपी साहू ने ली अधिकारियों और जवानों की सभा
भाजपा नेताओं में जोश और उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री का जोधपुर में 2 घंटे रुकने का कार्यक्रम है लेकिन वह सिर्फ और सिर्फ राजस्थान हाई कोर्ट में आयोजित प्लेटिनम जुबली समारोह के समापन कार्यक्रम में ही शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के दिन भर कई कार्यक्रम रहेंगे और शाम को वह राजस्थान हाई कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।