मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड पांच हजार के इनामी को पकड़ा
जोधपुर,मादक पदार्थ तस्करी में वांटेड पांच हजार के इनामी को पकड़ा।कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी का वांटेड पांच हजार के इनामी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि अभियुक्त बालोतरा के कल्याणपुर माडोथली निवासी श्यामलाल पुत्र पेमाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था।
यह भी पढ़ें – भीलवाड़ा से लाया गया 13.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद,चालक गिरफ्तार
आरोपी को झंवर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस की तरफ से उस पर पांच हजार का इनाम घोषित हो रखा था। आरोपी को गिरफ्तार करने में अपराध सहायक पुलिस निरीक्षक तेजकरण, हैडकांस्टेबल शैतानसिंह, नरसिंग राम,प्रेम चौधरी,कांस्टेबल सुरेश, गोपालसिंह को लगाया गया।
