35 हजार की ठगी,पुलिस ने करवाए रिफंड

शेयर बाजार में ट्रेलीग्राम ग्रुप में एड कर दिया झांसा

जोधपुर,35 हजार की ठगी,पुलिस ने करवाए रिफंड। जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने टेलीग्राम ग्रुप के जरिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट कमाने का झांसा देकर ठगे गए 35 हजार रुपए परिवादी को रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – भारत बंद के मद्देनजर जोधपुर व जोधपुर ग्रामीण में बुधवार को अवकाश घोषित

बिलाड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक को ठगों ने टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया और उसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर प्रॉफिट कमाने का झांसा दिया। झांसे में लेकर उससे 35 हजार रुपए ठग लिए गए। इसका पता चलने के बाद परिवादी फिरोज अहमद ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल जोधपुर ग्रामीण की ओर से 35 हजार रिफंड करवाने में सफलता हासिल की गई। जोधपुर ग्रामीण साइबर सेल के कांस्टेबल दयाल सिंह और पुखराज ने बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर राशि होल्ड करवाई और उसके खाते में रिफंड करवाने में सफलता हासिल की।