कार का शीशा फोड़ कर मोबाइल और नगदी चोरी
जोधपुर,कार का शीशा फोड़ कर मोबाइल और नगदी चोरी। शहर के राजीव गांधी नगर स्थित एक वाटिका के बाहर से अज्ञात शख्स कार का शीशा फोडक़र उसमेें रखी नगदी के साथ मोबाइल और जरूरी दस्तावेज चोरी कर ले गया। राजीव गांधी नगर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – स्कूल में छात्र किसी भी तरह का धारदार हथियार लेकर नहीं जा सकेंगे
राजीव गांधी नगर थाने में दी रिपोर्ट में अरिहंत नगर पीपली चौराहा के पास रहने वाले वीरेन्द्रसिंह ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त को वह लवकुश वाटिका आया था। जहां पर खड़ी की कार के अज्ञात व्यक्ति ने शीशे फोडक़र डिक्की में रखा मोबाइल,पांच हजार रुपए,लाईसेंस और आरसी आदि चोरी कर ले गया।