रेलवे स्टेडियम पर डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण

जोधपुर,रेलवे स्टेडियम पर डीआरएम करेंगे ध्वजारोहण। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की ओर से स्वंत्रता दिवस गुरुवार को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। रेलवे स्टेडियम पर सुबह 8.45 बजे से प्रारंभ होने वाले समारोह में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

यह भी पढ़ें – नशे के लिए रुपए नहीं देने पर बेसबॉल के बैट से पीटा

इस अवसर पर रेलवे स्काउट एंड गाइड कैडेट्स की ओर विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समारोह में सभी शाखाधिकारी,कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि,रेल कर्मचारी व उनके आश्रित उपस्थित रहेंगे। महिला कल्याण संगठन की ओर से रेलवे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती रोगियों में फलाहार का वितरण किया जाएगा।