हर घर तिरंगा उत्सव के रूप में मनायेगे-सालेचा

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मण्डलों की बैठक सम्पन्न

जोधपुर,हर घर तिरंगा उत्सव के रूप में मनायेगे-सालेचा। भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान को लेकर पाल रोड स्थित राधा कृष्ण मन्दिर के पास सामुदायिक भवन में सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों मण्डलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढ़ें – सूने मकान से तीन लाख नगद 12 तोला सोना व ढाई किलो चांदी के जेवर चोरी

पूर्व महापौर राजेन्द्र कुमार गहलोत,पूर्व जिलाध्यक्ष जगत नारायण जोशी,भाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया,सीमा माथुर,सोनिया रामचन्दानी,महेन्द्र मेघवाल,राजेन्द्र पालीवाल, मण्डल श्यामसुन्दर गौड़,ताराचंद गहलोत,भेरूदास वैष्णव,हेमंत जानयानी ने भी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की।बैठक में मण्डल में रहवासी,प्रदेश के पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,मोर्चा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि,शक्ति केन्द्र संयोजक सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद थे।

जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा ने कार्यकर्ताओं 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि 15 अगस्त तक विभिन्न शहीद स्मारकों व स्वतंत्रता आंदोलन के नायकों के मूर्ति के आसपास स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करनी है।14 अगस्त 1947 को भारत विभाजन विभीषिका के दिन मौन जुलूस में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के सम्मिलित होने का आह्वान किया।

बैठक में सालेचा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 14 अगस्त भारत के इतिहास का काला दिन है। देश का विभाजन विभीषिका पीड़ा देने वाली है। मोदी ने 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका दिवस के रूप में मनाने के निर्णय से धर्म के आधार पर किये गये इस विभाजन को भावी पीढ़ी को याद कराने के लिये उत्कर्ष कार्य है।

मंचासीन अतिथियों ने तिरंगा झण्डे के तीनों रंगों के महत्व को बारे में कार्यकर्ताओं के समक्ष अपने विचार प्रकट किये। उन्होंने ने हर घर तिरंगा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की भावी पीढ़ी को देश के प्रति प्रेम व समपर्ण के लिये भाजपा द्वारा हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें देश के प्रति सम्मान प्रकट करने व आमजन को जागरूक करने के लिये भाजयुमो के कार्यकर्ता को विधान सभावार वाहन रैली निकालने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत एवं समापन राष्ट्रगान से किया गया। बैठक में मंचासीन अतिथियों ने हर घर तिरंगा अभियान के सूरसागर मण्डल संयोजक डा.शिवदत्त व्यास, सह-संयोजक पंकज भाटी,सुनिल बारासा,मसूरिया मण्डल संयोजक नथमल सुथार,सह-संयोजक विनोद सोलंकी,मेकसिंह गहलोत,प्रताप नगर मण्डल संयोजक ओमप्रकाश मेवाडा, सह-संयोजक रमेश डाबी,महेश दाधीच, चौपासनी मण्डल संयोजक फतेहराज मांकड,सह-संयोजक सुशीला मकवाना, भानु सत्यानी को अभियान के सफल आयोजन हेतु सुझाव देते हुए पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

इसी प्रकार शास्त्रीनगर मण्डल की बैठक भगत की कोठी स्थित मण्डल कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष राकेश बागरेचा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कुलदीप गुर्जर, नैनाराम गौड़,चंद्रशेखर प्रजापत, निलेश सोनी,अशोक प्रजापत, श्याम मेघवाल,हुकुमसिंह राठौड़, ओम प्रकाश राव,सुरेश गुर्जर,गोविंद माली, वंश गुर्जर, आनंद चौहान सहित मण्डल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें – अब धारा 144 नहीं धारा 163,ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

इसी प्रकार खाण्डाफलसा मण्डल की बैठक अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी की अध्यक्षता में आयोजित कर उप नेता लक्ष्मीनारायण सोलंकी के मुख्य वक्तव्य में सम्पन्न हुई। जिसमें पार्टी के आगामी कार्यक्रम हर घर-तिरंगा एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के सफल आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई। बैठक में सुरेश जोशी, धनराज बोराणा, मंगल परिहार, कपिल परिहार सहित मण्डल के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025