पंचेश्वर महादेव मंदिर का रजत जयंती महोत्सव मनाया
जोधपुर,पंचेश्वर महादेव मंदिर का रजत जयंती महोत्सव मनाया।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 17 स्थित पंचेश्वर महादेव मंदिर के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 25 वर्षों की सेवा और आस्था के इस पावन अवसर को मंदिर प्रांगण में भक्तों ने धूमधाम से मनाया।
यह भी पढ़ें – सालावास डिपो में सिक्युरिटी सुपरवाइजर को हटाया,विरोध में उतरे गार्ड और डीलर
मन्दिर के सचिव राकेश व्यास ने बताया कि पहले दिन,सुबह हवन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके पश्चात मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ,जहां भजन गायक इंद्रजीत छंगाणी के नेतृत्व में भक्तों ने भगवान शिव की आराधना की। भजन-कीर्तन की गूंज से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया।
दूसरे दिन शनिवार को महादेव का आकर्षक शृंगार किया गया। फूल मंडली से सजे भगवान शिव के दिव्य स्वरूप ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद शिवलिंग पर रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ जिसमें डॉ प्रभात माथुर,रंजीता, कुनाल अनय,नरेंद्र श्रीमाली,मगसिंह वैभव,मदनलाल राठी,आनंद अरोड़ा, शशिकांत मूंदड़ा तथा अन्य भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों के लिए महाप्रसादी का वितरण किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पंडित सुरेंद्र दवे ने प्रवचन में मंदिर के इतिहास और महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर पिछले 25 वर्षों से भक्तों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यह रजत जयंती महोत्सव इस मंदिर की सेवा और श्रद्धा की यात्रा का प्रतीक है।