भ्रमित कलाकारों को मार्गदर्शन देने का काम कर रही दिशा कार्यशाला
तेज़ बारिश भी नहीं रोक पाई कलाकारों की ‘दिशा’ कार्यशाला को
जोधपुर,भ्रमित कलाकारों को मार्गदर्शन देने का काम कर रही दिशा कार्यशाला। शहर में कला के नवीन पंछियों को उड़ान के लिए सही दिशा देने के उद्देश्य से क्रिएटिव कलाकार मित्रों के एक समूह ‘चाबियंस’ द्वारा फिल्म, थिएटर व ज़िन्दगी पर आयोजित सात दिवसीय ‘दिशा’ कार्यशाला के पांचवें दिन अतिथियों ने युवाओं से सीधा संवाद किया।
यह भी पढ़ें – एमबीएम विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
कार्यक्रम समन्वयक पुलकित सिंह ने बताया कि कार्यशाला के पहले सत्र में वरिष्ठ रंगकर्मी व उद्घोषक गुलनाज़ खान ने थिएटर तथा वाचिक स्पष्टता पर बात करते हुए बताया कि किस तरह रेडियो पर होने वाले नाटकों में उद्घोषक व कलाकार श्रोताओं को केवल श्रव्य माध्यम से ही एक नई दुनियां की कल्पना करवाने की शक्ति रखते हैं।खान ने बताया कि कला के किसी भी आयाम में जाने से पहले कलाकार को एक अच्छा इंसान बनना व सकारात्मक दृष्टिकोण रखना अति आवश्यक होता है।
कार्यशाला के दूसरे सत्र में लेखिका कवियत्री व विज्ञापन फिल्मों की निर्देशिक रिचा राजपुरोहित ‘रावी’ ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि हर इंसान को अपनी खूबियां पहचानना आना चाहिए। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने अंदर की प्रतिभा का एहसास बहुत देर से होता है इसलिए खुद की खूबी पहचान उस पर काम करना जरूरी है। फिल्म व विज्ञापन के लिए लेखन पर बात करते हुए रिचा ने कहा कि वर्तमान दृष्टिकोण को देखते हुए अति क्लिष्ट शब्दों के प्रयोग की बजाय कम शब्दों में साधारण भाषा असरदार हो सकती है।
यह भी पढ़ें – एक ही दिन 7 अगस्त को लगाएंगे 3 लाख से अधिक पौधे
शहर में हुई तेज बारिश के बावजूद कलाकारों का उत्साह बिल्कुल कम नहीं हुआ,हर दिन की तरह ही कार्यशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अतिथियों से संवाद किया। इस दौरान चाबियंस ग्रुप के सदस्य अब्दुल्लाह कुरैशी,लेखराज,इरफ़ान बैग,जय,अशोक,मुकेश,स्वरूप, मनीषा, इति,लिपाक्षी,डाभक के साथ ही ग्रुप कैप्टन शौगीन,शरद शर्मा, अफ़ज़ल,दिया,द्रवित, रि.कर्नल सुरेश सहित कई कलाकार उपस्थित थे।
