बीए व 12वीं पास शातिरों ने क्रिप्टो के जाल में फंसाकर कई लोगों को बनाया ठगी का शिकार

  • पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया
  • 46 डेबिट कार्ड,26 आधार कार्ड, 18 मोबाइल, 4 लाख कैश और 2 चेक बुक बरामद

जोधपुर,बीए व 12वीं पास शातिरों ने क्रिप्टो के जाल में फंसाकर कई लोगों को बनाया ठगी का शिकार। शहर की साइबर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत कार्रवाई करते हुए कमीशन के लालच में बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी का पैसा क्रिप्टो करंसी में बदल कर ठगों को ट्रांसफर करते 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इनके पास से 18 मोबाइल,26 आधार कार्ड,46 डेबिट कार्ड,दो चेक बुक व 4 लाख 9700 रुपए नकद बरामद किए। साथ ही एक लग्जरी गाड़ी जब्त की।

यह भी पढ़ें – अधेड़ ने चाकू से खुद के गले की नस काटी,अस्पताल में मौत

यूं आए पकड़ में
पुलिस के अनुसार भदवासिया स्थित गैस गोदाम के पास लग्जरी कार में सवार तीन युवकों के साइबर ठग गिरोह से जुड़े और किराए के बैंक खातों से रुपए निकालकर क्रिप्टो करंसी खरीदने की सूचना मिली। इस पर साइबर थाना टीम ने भदवासिया में गैस गोदाम के पास कार में सवार तीन युवकों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को तलाशी में 18 मोबाइल व सिम,26 आधार कार्ड,46 डेबिट कार्ड, दो चेक बुक व 4 लाख 9 हजार 700 रुपए मिले। जब उनसे इस बारे में पूछताछ की तो उन्होंने संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इस पर गाड़ी की तलाशी ली। जिसमें समान बरामद किया गया।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
फलोदी के भोजासर स्थित रडक़ापुरा पड़ियाल निवासी अशोक कुमार,बाप के राणेरी गांव स्थित सोनलपुरा निवासी गिरधारीराम और बीकानेर में नगरासर स्थित कलाणियों की ढाणी निवासी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया। अशोक और प्रदीप बीए पास है। जबकि गिरधारी ने 12वीं पास की है और बीएसटीसी की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें – खेजड़ी के पेड़ पर युवक ने फंदा लगाकर दी जान

यूं देते थे ठगी की वारदात को अंजाम
ठग पे-पाल का लिंक भेजकर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करवाते हैं। आपके खाते में फ्रॉड का पैसा डालकर यह क्रिप्टो करेंसी (यूएसडीटी) में निवेश करते हैं। जिससे फ्रॉड के पैसों से क्रिप्टो करेंसी खरीद कर अन्य देशों के व्यक्तियों को आसानी से भेज दी जाती है। साइबर ठगों की गैंग युवाओं से संपर्क कर कमीशन का लालच देकर उनसे ज्यादा से ज्यादा किराए के खाते लेकर ठगी का पैसा पे-पाल व अन्य एप के जरिए दुबई भेजकर यूएस डीटी वह अन्य क्रिप्टो करेंसी खरीद कर पैसे को अन्य देशों में भेजते हैं।