Doordrishti News Logo

रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा

जयपुर,रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा।उप मुख्यमंत्री व परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा के निर्देशों पर रोडवेज ने महिलाओं और बालिकाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर रोडवेज बसों में मिलने वाली निःशुल्क यात्रा के आदेश जारी किए।

यह भी पढ़ें – डबल चैकिंग के बावजूद एक व्यक्ति जेल में पहुंचा मोबाइल लेकर,भागने में सफल

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलायें एवं बालिकाएं 19 अगस्त को रात्रि 11:59 तक रोडवेज़ की समस्त श्रेणी (वातानुकूलित,वोल्वो एवं अखिल भारतीय अनुज्ञा पत्रों पर संचालित बसों के अतिरिक्त) की बसों में निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। यह छूट राज्य की सीमा तक देय होगी।

महिलाएं बसों के संचालन संबंधी जानकारी टोलफ्री नंबर 18002000103/149 एवं विभागीय वेबसाईट www. rsrtconline. rajasthan.gov.in पर प्राप्त कर सकती हैं।

Related posts: